बाराबंकीः गजपतिपुर में वर्षों बाद फिर गूंजा सहकारिता का स्वर, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
July 10, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के गजपतिपुर गांव में वर्षों से बंद पड़ी साधन सहकारी समिति को गुरुवार को पुनः शुरू कर दी गई। डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा के अथक प्रयास से यह पहल साकार हो सकी। समिति से उर्वरक वितरण की शुरुआत होते ही किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई।उद्घाटन अवसर पर ष्एक पेड़ माँ के नामष् अभियान के तहत किसानों के साथ नीम, सागौन, जामुन और यूकेलिप्टिस के पौधे भी लगाए गए।पूर्व प्रधान समर बहादुर सिंह ने कहा कि अब उर्वरक के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में एडीओ कोआपरेटिव आशुतोष मिश्रा, सभापति अखिलेश सिंह, समिति सचिव संजय सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।यह सिर्फ समिति का पुनरुद्धार नहीं, बल्कि किसानों के आत्मबल और सहूलियत का उत्सव है।