प्रतापगढ़। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण व पौधवितरण अभियान में आज सिविल लाइन, दहिलामऊ, चिलबिला आदि जगहों पर पौधरोपण कर पौध वितरण भी किया गया। आज क्लब के पदाधिकारीयों के साथ अपने-अपने मां के नाम एक-एक पौधरोपित कर दूसरों को भी पौधरोपित करने के लिए प्रेरित किया गया।
क्लब के डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि चिलबिला नगर में पौध वितरीत कर सभी से अनुरोध किया गया कि आप सब इस अभियान में जुड़कर मां के नाम एक-एक पौधरोपित कर उसकी सुरक्षा करें। जैसे मां ने हम सब का किया था। पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में क्लब पौध वितरण पौधारोपण अभियान चला रहा है। अभियान में डीएफओ जे0पी0 श्रीवास्तव, सदर रेंजर नरेंद्र कुमार वर्मा, शिवम यादव जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, डॉ0 लक्ष्मीकांत द्विवेदी वन विभाग, डॉ0 गौरी शंकर, रूपेश कुमार यादव, अजीत कुमार फॉरेस्ट, डॉ दयाराम मौर्य, शनि महाराज, राजेश सिंह, विनय श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, आदर्श कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, ज्योति, मेघा, सुधा अग्रवाल आदि का क्लब को सहयोग मिल रहा है।