बाराबंकीः जहर परोसने वालों के खिलाफ आबकारी व पुलिस का शिकंजा ! आबकारी व पुलिस की छापेमारी, कच्ची शराब के साथ 200 किलो लहन किया गया नष्ट
July 05, 2025
बाराबंकी। गांव-गांव में जहर बनकर फैल रही कच्ची शराब के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ में आबकारी व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी की गई जिससे जहरीली शराब की बिक्री और निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया । डीएम शशांक त्रिपाठी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दुनौली, अकबरपुर और पजावां गांवों में सुबह होते ही सम्भावित ठिकानों पर संयुक्त टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान दौरान 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि 200 किलो महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दो अभियोग दर्ज करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।गांव के भोले-भाले लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर अब प्रशासन की सीधी नजर है। टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि यह शराब केवल शरीर ही नहीं, परिवार और समाज को भी बर्बाद करती है। अधिकारियों ने अपील की कि अवैध शराब बनाने वालों को संरक्षण न दें, बल्कि उनके खिलाफ आवाज उठाएं।जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा जहर के सौदागर अब चेत जाएं वरना अगला नंबर उनका हो सकता है! उन्होंने कहा कि अब चुप नहीं बैठना यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।