प्रतापगढः विद्यालय पेयरिंग के खिलाफ 8 जुलाई को शिक्षक देंगे विशाल धरना - मंत्री प्रभात मिश्रा
July 05, 2025
प्रतापगढ़।विद्यालय पेयरिंग योजना के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद प्रतापगढ़ की ब्लॉक इकाई बाबा बेलखरनाथ धाम के पदाधिकारियों ने सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक दीपक कुमार के आदेश के तहत जिले में विद्यालय के समन्वित उपयोग के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय पेयरिंग की जा रही है। प्रतापगढ़ के लगभग 200 विद्यालयों को बंद किया जा रहा है और बाबा वेलकम नाथ धाम के खंड शिक्षा अधिकारी ने 46 सूची जारी की जिसमें 15 को पेयरिंग करने के बाद उनको सूची जारी की ,शेष सूची बाद में जारी करने की बात कही ।प्रा.शि.संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस निर्णय से न केवल शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा बल्कि प्रधानाध्यापक ,रसोईया और शिक्षामित्र जैसे पद भी भविष्य में समाप्त हो सकते हैं 30 जून को जनपद के सभी विकास खण्डों की कार्यसमिति की बैठक में संबंधित विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक प्रधान और प्रबंध समिति ने विद्यालय पेयरिंग के विरोध में प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव के क्रम में प्रदेश कार्यसमिति के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है बाबा बलकार नाथ धाम के शिक्षकों ने इसका विरोध किया है मंत्री प्रभात मिश्र ने बताया कि संघ द्वारा निर्देशित किया गया है 6 जुलाई को ट्विटर एप्प पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा और 8 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय, राजेन्द्र पटेल संतोष सिंह मुख्तार अहमद पंकज पांडे वृंदावन प्रजापति राजेश त्रिपाठी राज बहादुर वर्मा अवधेश सिंह,संतोष सिंह,नगर अध्यक्ष मनोज पांडेय,सुधीर सिंह अनिल यादव ,चन्द्रजीत,अतुल पांडेय ,रामराज पाल, प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज मिश्र, यशवन्त,फीरोज ,शब्बीर,और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।