लखनऊ/उन्नाव। बार काउंसिल काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद से राजधानी लखनऊ में पंजीकृत अधिवक्ता ज्योति प्रकाश एडवोकेट निवासी राजाजी पुरम तथा स्थाई निवासी ग्राम ताजपुर,मिया गंज उन्नाव सदस्य अवध बार एसोसिएशन की आकस्मिक मृत्यु हो गई , मृत्यु की खबर फैलते ही अधिवक्ता समाज में दुःख का वातावरण व्याप्त हो गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा।
अधिवक्ता ज्योति प्रकाश एडवोकेट के निधन पर दुःख संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन व प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज इलाहाबाद जावेद कैसर एडवोकेट ने कहा अधिवक्ता ज्योति प्रकाश एडवोकेट अत्यधिक परिश्रमी व अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे जिनके निधन अधिवक्ता समाज को अपूर्णीय हानि हुई जिसकी निकट भविष्य में पूर्ति होना नामुमकिन है हम सभी की उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित व पारिवारिक सदस्यों को इस दुःखद घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने की ऊपरवाले से विनम्र प्रार्थना है।