लखनऊः नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने युवक से आनलाइन हड़पे 1,21,228, दी धमकी
July 02, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को जालसाजों ने फोन पर मैसेज भेज झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर आनलाइन यूपीआई के माध्यम से 1,21,228 रूपये ट्रांजेक्शन करा हड़प और पैसे देने से इंकार करने पर युवक को जान से मारने की घमकी दे रहे हैं। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर निवासिनी चारू सक्सेना पुत्र नरेन्द्र कुमार सक्सेना के अनुसार बीते 20 जून को उसके मोबाइल फोन पर एक अन्य मोबाइल से नौकरी लगवाने के सम्बंध मे मैसेज आया था। आरोप है कि उसे मैसेज करने वाले व्यक्ति ने बहला फुसला कर नौकरी लगवाने के नाम पर 1,21,228 आनलाइन अलग अलग ट्रांजेक्शन में यूपीआई के माध्यम से ले लिया। वहीं पीड़िता का कहना था कि पैसा ट्रांजेक्शन करने को मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई । जिसके चलते उसने फोन नम्बर के आधार पर साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णा नगर मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।