बाराबंकीः ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर
July 02, 2025
त्रिवेदीगंज /बाराबंकी। बुधवार तड़के नेशनल हाईवे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंदर (पुत्र आसाराम, निवासी जसकापुर) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विनय कुमार (निवासी तेजबापुर) और चंद्रसेन (पुत्र जगदीश, निवासी जसकापुर) को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर विक्रम फील्ड राजेश वर्मा के भट्टे से ईंटें लेकर ट्रैक्टर-ट्राली किसी गांव में उतारने के बाद लौट रही थी, तभी सुबह करीब 3 बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी पलट गया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।