Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः सरकारी प्रबन्धों की विफलता से प्रदेश में हर तबका है परेशान-मोना


लालगंज/प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सरकारी क्षेत्र में यूरिया तथा डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सूबे की सरकार की तगड़ी घेराबंदी की है। वही उन्होने प्रदेश में बिजली आपूर्ति के खस्ताहाल तथा महिला अपराधो मे बढ़ोत्तरी को लेकर भी कड़ा हमला बोला है। बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना ने श्रावण माह में बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर मत्था टेका। उन्होने यहां रामपुरखास के सुख शांति व सतत विकास की प्रार्थना की। धाम स्थित निरीक्षण गृह में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने श्रावण माह के मेले से जुडी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा किया। विधायक मोना ने धाम में साफ सफाई की निरंतरता के साथ श्रद्धालुओं के लिए सभी बेहतर प्रबन्धों मे कार्यकर्ताओं को योगदान के निर्देश दिये। उन्होने सई नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरतनें को कहा। लालगंज कैम्प कार्यालय पर पार्टी के संगठन सृजन अभियान की बैठक में उन्होने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि इस समय धान की फसल की रोपाई चल रही है। उन्होने कहा कि ऐसे समय में गरीब किसान को सरकारी क्षेत्र के संस्थानों के द्वारा यूरिया नहीं मिल पाना चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि बिजली की लगातार आवाजाही से किसान तथा छात्र व व्यापारी परेशान हैं। उन्होने कहा कि श्रावण माह में भी धार्मिक स्थलों तक पर आपूर्ति के हाल बद से बदतर हैं। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विद्युत क्षेत्र में सरकार का प्रबन्धन चरमरा गया है। उन्होने कटाक्ष किया कि आपूर्ति के क्षेत्र में विफलता की जिम्मेदारी लेने की जगह सरकार का ध्यान किसान तथा मध्यम वर्ग के लिए बिजली का बिल बढ़ाने मे लगा है। उन्होने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में कर्मचारियों की छंटनी होना कल्याणकारी राज्य की अवधारणा पर यूपी में बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि प्रदेश में रोज महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही मे फतेहपुर में दलित महिला की हत्या की बर्बर घटना को उन्होने भाजपा के सशक्तीकरण के थोथे नारे पर करारा तमाचा कहा है। विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष की धार को और मजबूत बनायें। उन्होने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में लोगों के मौलिक अधिकार तथा केन्द्र व राज्य स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर सदन से सड़क तक संघर्ष की आवाज को तेवर के साथ उठाना जारी रखेगी। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक इकाई अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद उन्होने अम्बेडकर जनसेवा समिति के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात किया। उन्होने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा तथा लोकतंत्र में भाजपा की असमानता फैलाने की कोशिश का कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी। समिति के दीपू पासी, छोटेलाल सरोज, प्रमोद सरोज, विनोद सरोज, रामप्यारे सरोज, रज्जन सरोज, सोहनलाल सरोज आदि ने विधायक मोना को संविधान की प्रति प्रदान कर सम्मानित किया। कैम्प कार्यालय पर उन्होने जनसमस्याओं की सुनवाई भी की। इसके पहले अगई मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने विधायक मोना का स्वागत किया। क्षेत्र के रानीगंज कैथौला, रायपुर तियांई, रामगंज बाजार, रामपुर बावली में भी विधायक मोना ने लोगों से मुलाकात किया। उन्होने लोगों को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की अगुवाई में रामपुरखास के बहुमुखी विकास में तेजी का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, भुवनेश्वर शुक्ल, दयाराम वर्मा, आशीष उपाध्याय, पप्पू तिवारी, रोहित शुक्ल, रामकृपाल पासी, मो0 खलील, दृगपाल यादव, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, लल्लन सिंह, चंदन पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, गुडडू सिंह, मुरलीधर तिवारी, राजू पाण्डेय, रामू मिश्र, सिंटू मिश्र, मोनू पाण्डेय, राजू मिश्र, आशुतोष मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी, रोहित सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |