मिर्जापुर: राजगढ़ के निजी अस्पतालों का एडिशन सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
July 08, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय बाजार एवं राजगढ़ सीएचसी के अगल-बगल संचालित निजी अस्पतालों का मंगलवार के दोपहर एडीशनल सीएमओ अवधेश सिंह व टीम अकास्मिक निरीक्षण करने पहुंची। राजगढ़ बाजार में स्थित दया चाइल्ड केयर,शिव वेल केयर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नोडल ने अस्पताल के मानकों की जांच करते हुए रजिस्ट्रेशन व चिकित्सको के की योग्यता की जानकारी ली। अस्पताल मानक विहीन पाये गये। साथ में अस्पताल अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की अवधि भी समाप्त थी। नोडल ने दोनों अस्पतालों के संचालकों को नोटिस देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करें। नहीं तो कारवाई की जायेगी। इसके बाद प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाईयों को लेकर विन्ध्वासिनी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाईयां नहीं पाई गई। बताया जाता है कि राजगढ़ क्षेत्र के इन निजी अस्पतालों के विरुद्ध क्षेत्र के लोगों के द्वारा आईजीआरएस दर्ज कराया गया है। अस्पताल मानक विहीन है। अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाता है। इलाज के उचित पैसे से कहीं ज्यादा पैसा वसूल किया जाता है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी अवधेश सिंह व नवनीत सिंह व राजगढ़ सीएचसी अधिक्षक पवन कुमार कश्यप रहे। इस संबंध में राजगढ़ सीएचसी अधीक्षक पवन कुमार कश्यप ने बताया कि राजगढ़ बाजार में स्थित दो निजी अस्पतालों का नोडल अधिकारी अवधेश सिंह के द्बारा निरीक्षण किया गया।