Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: बाल्यावस्था में बच्चों का समुचित विकास अत्यंत आवश्यक - आनंदी बेन


कन्नौज । राज्यपाल उत्तर प्रदेश, आनंदी बेन पटेल ने आज कन्नौज के डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, तिर्वा के ऑडोटोरियम हॉल में आयोजित आंगनवाड़ी संसाधन किट वितरण कार्यक्रम के दौरान सीमा, मनोज कुमारी, रमा दोहरे, नीलम, अर्चना देवी, ज्योति, शान्ती, सीमा देवी, पूनम द्विवेदी, सविता गुप्ता कुल 10 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनवाडी संसाधन किट वितरित किया । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत अभिषेक कुशवाहा, रमेश चन्द्र, निर्मला, गौस मोहम्मद, गौतम शुक्ला कुल 05 लाभार्थियों डैमो चेक वितरित की।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत राजेश कुमार, अखिल त्रिवेदी, सुप्रिया तिवारी, मथुरा प्रसाद, मिथलेष त्रिवेद्वी कुल 05 लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड तथा टी0बी रोगी रीता देवी, पूजा कुमारी, आकाश कुमार, सोम्या पाण्डेय, अविद हुसैन कुल 05 लाभार्थियों को अपने हाथों से पोषण पोटिका वितरित की। उन्होनें शिव पाल सिंह, यदुराज सिंह चैहान, जितेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, जहांगीर अली कुल 05 लाभार्थियों को पी०एम० कुसुम योजना से लाभान्वित किया।

कृषि यंत्र योजना के तहत सौरिख फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, न्यू किसान संगम फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, प्रदीप कुमार, गीता देवी, लालजीत कुल 05 लाभार्थियों को कृषि यंत्र अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किया । एन०आर०एल०एम० में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की कैडर मनोशील, अंजना सिंह, प्रेमलता मिश्रा, ममता राठौर, ज्योती कुशवाहा कुल 05 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण करने के साथ ही अनमोल, अंजनी कटियार, कल्पना, शिखा सिंह, मधु कुल 05 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सी०सी०एल० के अन्तर्गत 11 करोड़ 61 लाख 7 हजार का डेमो चेक वितरण कर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया तथा सराहना की।

राज्यपाल महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि बाल्यावस्था में बच्चों का समुचित विकास अत्यंत आवश्यक हैं, और इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति सराहनीय हैं, जिस उम्र में बच्चों को माइक पकड़ने में हिचकिचाहट होती हैं, उससे कम उम्र के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई हैं।

उन्होनें कहा कि बच्चे की प्राथमिक शिक्षा और विकास की शुरुआत घर से होती हैं, जहाँ वह खेलता-कूदता हैं, और अपनी माँ के सानिध्य में रहता हैं। गर्भावस्था के दौरान पोषण की उपेक्षा से बच्चे में कमजोरी आ सकती हैं। इसीलिए आवश्यक हैं, कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार मिलना चाहिए। कहा कि जिस प्रकार किसान अपनी अच्छी फसल के लिये, फसल की देखभाल करता हैं, ठीक उसी प्रकार हमें अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। 8 वर्ष की उम्र तक बच्चों की सीखने की क्षमता सबसे अधिक होती है। इस समय में बच्चों को उचित पोषण और देखभाल अच्छी होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से सुपोषण की ओर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषणयुक्त भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने भोजन से पूर्व मंत्रोच्चार करने की भी सलाह दी, जिससे पाचन क्रिया में सुधार हो। राज्यपाल महोदया ने कहा कि टीबी, कैंसर जैसे लगभग 200 प्रकार के वायरस जन्म से ही शरीर में होते हैं, लेकिन संतुलित और पौष्टिक आहार से इन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 4 लाख से अधिक लोगों को टीबी से मुक्त किया गया है। चना, गुड़, सत्तू, ड्राईफ्रूट्स जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन, टीबी जैसी बीमारियों में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 36,000 आंगनवाड़ियों में से 30,000 को संसाधन किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। आज वितरण की गई 100 किटों में बच्चों के लिए शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी सामग्री उपलब्ध है, जो उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगी।

राज्यपाल महोदया ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना राष्ट्र का समग्र विकास संभव नहीं है। स्वयं सहायता समूहों की महिलायें अपने कौशल, सूझबूझ से हर क्षेत्र में योगदान दे रही हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करा रही हैं। महिला शक्ति भारत के विकास में सहायता दे रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की उत्कृष्टता को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश की 36 विश्वविद्यालयों में, 100 में से 75 प्रतिशत मेडल बेटियां प्राप्त कर रही हैं। पशुपालन से लेकर आपरेशन सिंदूर तक, प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां बेहतर कार्य कर रही हैं। अब शिक्षा, स्वास्थ्य, लालन-पालन में बेटों और बेटियों में भेदभाव नही करना चाहिए। उन्होनें कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश में 6 डिफेंस सिस्टम खोले हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाकर उसका आपरेशन सिंदूर में सफल उपयोग भी हुआ, जिसका पराक्रम पूरे विश्व ने देखा। यह भारत के युवा वैज्ञानिकों की ताकत हैं। इसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलना चाहिए। युवा सशक्त और देश प्रेमी बने। इसके पश्चात उन्होनें राज्यपाल महोदया ने मेडिकल कालेज परिसर में मौलसिरी का पौधा रोपित किया।  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने राज्यपाल को एक शिक्षिका के रूप में सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने उनकी पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद नहीं हैं” का उल्लेख करते हुए उनके जीवन की प्रेरणास्पद यात्रा पर प्रकाश डाला। विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने कहा कि तिर्वा क्षेत्र आस्था का केंद्र है, जहां माँ अन्नपूर्णा का सिद्धपीठ और दौलेश्वर मंदिर स्थित हैं। उन्होंने राज्यपाल महोदया से अनुरोध किया कि हृदय रोग व कैंसर रोगियों के उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चैधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |