बीसलपुर: पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ! बुनियादी भाषा, गणना ज्ञान और एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों पर आधारित प्रशिक्षण
July 30, 2025
बीसलपुर। विकास खंड बीसलपुर में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. हर्षित शर्मा द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बुनियादी भाषा, संख्या ज्ञान और एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यक्रमों की समझ प्रदान करना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण मिशन निपुण की दिशा में एक अहम कदम है और इससे विद्यालयों में शिक्षा का स्तर और वातावरण दोनों ही बेहतर होंगे।प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में मुईन अहमद, डॉ. तुषार अरोड़ा, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, दिवाकर बाजपेई और आशुतोष अवस्थी उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार इस प्रशिक्षण के बाद सरकारी स्कूलों के छात्र भी निजी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह दक्षता प्राप्त कर सकेंगे।