शाहबाद। सीएमओ ने शाहबाद तहसील क्षेत्र के ढकिया गांव में बिना पंजीकृत डॉक्टर के चल रहे आर एम लाइफ लाइन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए नोडल अधिकारी को विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को पत्र सौंपकर ढकिया गांव में संचालित आर एम लाइफ लाइन अस्पताल को अयोग्य व्यक्ति द्वारा चलाए जाने का आरोप लगाया था। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय के द्वारा नायब तहसीलदार और सीएचसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के चिकित्सा अधीक्षक को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान अस्पताल तो पंजीकृत पाया गया, लेकिन अस्पताल पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अस्पताल पर मौजूद मरीजों का उपचार राहुल कुमार के द्वारा किया जा रहा था।जांच टीम ने अस्पताल की पत्रावली पर उपलब्ध दो डॉक्टरों डॉ शिवम् कुमार (एमबीबीएस) और डॉ प्रदीप कुमार (एमबीबीएस, एमएस) से मोबाइल फोन से वार्ता की, तब दोनों ही पंजीकृत डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में उनके अभिलेख नहीं लगाए गए है और उनका आर एम लाइफ लाइन अस्पताल से कोई संबंध भी नहीं है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ढकिया गांव के आर एम लाइफ लाइन अस्पताल का पंजीकरण संख्या सी एमईई 25127416 तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए अस्पताल पर भर्ती कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है।