पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति एवं प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जूनोटिक रोगों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि जूनोटिक रोगों के अन्तर्गत जापानी बुखार, रैबीज, स्क्रब टाइफ्स, लेप्टो स्पाईरोसेस, गेलेंडर्स, ब्रूसिलोसिस आदि बीमारियाॅ आती है। उन्होंने इन बीमारियों के जनपद में होने या न होने की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जापानी बुखार का कारक सूअर में पाया जाता है, रैबीज कुत्ते, बिल्ल्यिों व अन्य जानवरों के काटने से फैलता है। स्क्रब टाइफ्स चूहो में पाए जाने वाले पिस्सू के कारण होता है। लेप्टो स्पाईरोसेस का कारण चूहे व छूछंदर हैं, ब्रुसिलोसिस कच्चा दूध पीने के कारण होता है। बैठक जूनोटिक रोग से बचाव हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में रैबीज से होने वाली मौत के कारण की जानकारी प्राप्त करते हुए, रैबीज से बचने के लिए शिक्षा विभाग को बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुत्ता, बिल्ली या अन्य जानवरों के काटने पर रैबीज का टीका अवश्य लगवाये एवं जिला विद्यालय निरीक्षकध्जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीध्मुख्य चिकित्साधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर टीमों के माध्यम से जनजागरूकता लाने हेतु निर्देश दिए।
संचारी रोगों से बचाव हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही यथा झाड़ियों की कटाई, जलभराव वाले स्थानों पर पानी की निकासी की व्यवस्था, नालियों की सफाई, हैण्डपम्प मरम्मत, जागरूकता रैली, फोगिंग, कृषि गोष्ठी में संचारी रोग से बचाव के तरीके बताना तथा छूछंदर व चूहे नियंत्रण हेतु कृत कार्यवाही, सूअर बाडों आबादी से दूर रखने के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्रामों में साफ सफाई, फोगिंग, एण्टी लार्वा का छिडकाव किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तालाबों में कूड़ा डालने पर प्रभावी रोक लगाई जाये, गांव के विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, ग्राम सचिवालय सुन्दर व स्वच्छ बनाए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आमजन के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से आमजन को बीमारियों के इलाज में अधिक धन खर्च से मुक्ति मिलती है। यह आमजन को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करती है। इस योजना से सम्बन्धित मरीज तथा अस्पताल को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को अस्पतालों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बन्धित बिलों सम्बन्धी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।