Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सत्संग के माध्यम से सद्गुरु 1008 महामंडलेश्वर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने शिष्यों को ब्रह्म साक्षात्कार कराया! बांसुरी नगरी पीलीभीत जनपद में गांव से लेकर शहर तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव की रही धूम जगह-जगह लगे आषाढ़ी के मेले


पीलीभीत। श्री परम अक्रिय धाम खमरिया पुल स्थित श्री अलखेश्वर महादेव मंदिर में 5 दिन से चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में ज्ञान यज्ञ समारोह में बरखेड़ा विधायक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद अक्रिय हरि जी महाराज ने सत्संग के माध्यम से दूर-दूर से आए सैकड़ों शिष्यों को ब्रह्म साक्षात्कार कराया और कहा। सब के अंदर देखने वाला परमपिता परमात्मा है हम सबके अंदर मैं है ये मैं ही ब्रह्म है जिसके बिना मनुष्य एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता है। ये विचार स्वामी प्रवक्तानंद ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव ज्ञान यज्ञ समारोह में शिष्यों को प्रवचन करते हुए व्यक्त किए गुरु पूर्णिमा के पुनीत पर्व पर रघुबीर चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष प्रख्यात कवि अधिवक्ता एवं पत्रकार अरुण भारद्वाज सहित सैकड़ों शिष्य महिला पुरुषों संत महात्माओं ने सद गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर व्यास पूजा की और स्वामी प्रवक्तानंद जी ने भी सभी शिष्यों को तिलक लगा कर प्रसाद देकर अपने जीवन में सन्मार्ग पर चलने का संदेश व आशीर्वाद दिया। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा। बकरी मै मैं करती है तो उसकी गर्दन पर छुरा चलता है बकरी तो एक बार मैं बोलती है लेकिन काठ के उल्लुओं तुम तो हमेशा मै मैं करते रहते हो। उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ब्राह्मण क्षत्रिय शूद्र सबमें मैं रूपी भगवान बसे हुए हैं स्वामी जी ने दावा करते हुए कहा कि मैं प्रवक्तानंद नहीं मैं रुपी परमात्मा हूं वह परमात्मा मेरे अंदर भी है और आप सबके अंदर भी देखने वाला परमात्मा है ओम सब में विद्यमान है हम सब ने इस शरीर को गलती से मैं मान लिया है इसके भीतर जो है वह मैं भी परमात्मा है। स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा महान संत रैदास कहते थे तू ही ब्रह्म है सभी में मैं रुपी परमात्मा है सबके अंदर मैं है जब यह मैं निकल जाता है तो यह नश्वर शरीर मर जाता है पर मैं रहता है मैं रहने से शरीर है उन्होंने कहा पति के अंदर पत्नी के अंदर भगवान है माता-पिता भगवान नहीं है माता-पिता में भगवान हैं बोतल शराब नहीं है बोतल में शराब है लोग बोतल नहीं पीते बोतल के भीतर भरी हुई शराब पीते हैं। उन्होंने कहा इस सब का मतलब केवल यही है कि शरीर भगवान नहीं है पर शरीर में भगवान है ऐसे ही परमात्मा का साक्षात्कार आज हम सब लोगों ने इस सत्संग में किया है स्वामी जी ने कहा मनुष्य जीवन का एकमात्र लक्ष्य परमानंद की प्राप्ति करना है दुख किसी को नहीं चाहिए सबको सुख चाहिए बंदे को खुदा ना कहो पर बंदे में खुदा है मक्खन में देसी घी नहीं है पर घी में मक्खन है वह मैं रुपी परमात्मा पहले भी था आज भी है और हमेशा यह शरीर ना रहने के बाद भी रहेगा। उन्होंने कहा चेला गुरु में परमात्मा बैठा है जब तक हमारे अंदर परमात्मा है तब तक मैं रुपी परमात्मा की पूजा अर्चना हो रही है। इसे ढूंढने को मैं हैरान निकला जिसे ढूंढ रहे थे वह घर में मेहमान निकला। सत्संग समारोह के समापन से पूर्व शिष्यों ने गुरुदेव के चरणों में भजन गाते हुए कहा मेरे गुरुदेव सब संशय मिटाया आपने जीव से शिव के कर दिया निर्भय बनाया आपने गुरु पूर्णिमा महोत्सव समारोह में अरुण भारद्वाज एडवोकेट, प्रेम शंकर, नंदलाल वर्मा, अशोक कुमार, हरेंद्र वर्मा, बबलू कश्यप, कमलेश गंगवार, लालता प्रसाद, चंदन वर्मा, राम सिंह, डालचंद उर्फ नरसी जी, बद्री प्रसाद, हरपाल, डॉ बांकेलाल गंगवार, बलवीर सिंह उर्फ गुलाबो, मुनीष कश्यप, व्यास जी अमोलक चंद, नेमचंद, नीलम देवी, सोनी, कोकिला देवी, नथ्थो देवी,काजल, संध्या मंडल, आरती, विमला, सुशीला, बसंती मंडल, सुनीता, शांति देवी सक्सेना, शांति गंगवार, घनश्याम दास, बुद्ध सेन, गुड्डू पंडित, विजयपाल, जयसिंह दास, रामप्रकाश, नानक चंद, शांति स्वरूप, नत्थू लाल सहित सभी दूर-दूर से गांव से आए सैकड़ो शिष्यों ने स्वामी प्रवक्तानंद महाराज का पंक्तिबद्ध होकर तिलक माल्यार्पण कर गुरु पूजन करने के साथ गुरु दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया बाद में विशाल भंडारे के आयोजन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन हुआ। इसके अलावा शहर के चैक बाजार स्थित गोपीनाथ राधा रमन मंदिर में वैश्णवाचार्य गोपी जीवन गोस्वामी द्वारा व्यास पूजा समारोह का आयोजन किया गया तथा ब्राह्मण सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अरुण भारद्वाज के आवास पर सत्यनारायण कथा सुंदरकांड का आयोजन किया गया चोर गली स्थित कालिया मंदिर में राम आश्रम सत्संग केंद्र पीलीभीत द्वारा नन्हे भैया के नेतृत्व में गुरु महाराज डॉ चतुर्भुज सहायक पंडित मिही लाल जिया मां पंडित रमेश चंद्र पचैरी गुरुजनों के चित्रों पर तिलक पूजन कर पुष्पांजलि बैठकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव भंडारे के साथ संपन्न हुआ मां यशवंतरी देवी मंदिर पर गुरु पूर्णिमा एवं आषाढ़ी के अवसर पर देवी भक्तों ने जात लगाकर पूजा अर्चना की एकता नगर में बृजवासी स्कूल में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव समारोह विशाल भंडारे के साथ मनाया गया जामा मस्जिद के सामने स्थित सेमराक स्कूल में संस्कार भारती के नव मनोनीत अध्यक्ष डॉक्टर भरत कंचन द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर काव्य निशा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रख्यात कवि कवित्रियों ने काव्य पाठ कर शमा बांध दिया उधर ईदगाह कॉलोनी में नीम करोली बाबा धाम स्थित बालाजी दरबार के महंत सभासद सेवक विशाल के नेतृत्व में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न किया गया जिसमें सैकड़ो बालाजी भक्ति नर नारियों बच्चों बूढ़ों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और बालाजी महाराज से अपनी मनौतियां मांगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |