संग्रामपुर: गांव के रास्ते में भरा कीचड़, ग्रामीणों ने बताया सबसे बड़ी समस्या
July 19, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे बख्शी पांडे माजरा भावलपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव के रास्ते के सुदृढ़ीकरण के मांग की । ग्रामीणों का मांग है कि पिछले कई माह से रास्ते पर मिट्टी डालकर खड़ंजा या इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य करने की मांग की गई थी लेकिन ग्राम सभा प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी मांग को अनदेखा करते हुए रास्ते का सुदृढ़ीकरण नहीं कराया। जिसका खामियाजा आज बरसात के दिनों में गांव में पैदल भी जाना मुश्किल हो गया है। गांव निवासी अशोक कुमार तिवारी करमचंद गुप्ता बब्बन तिवारी सुमित मुरली अनिल राजकुमार अमृतलाल राम मोहन बसंत लाल सहित दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर रास्ते पर सुदृढ़ीकरण कराने की मांग की।