अमेठीः अधिकारी हुए बेलगाम! समाधान दिवस में एई जमील अहमद की बिगड़ी जुबान, कहा- मैं किसी का नौकर नहीं
July 19, 2025
अमेठी। तहसील समाधान दिवस के दौरान शनिवार को अमेठी से किठावर मार्ग निर्माण को लेकर अधिवक्ता और लोक निर्माण विभाग के एई (सहायक अभियंता) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। अधिवक्ता राजेश मिश्रा द्वारा दूसरी बार की गई शिकायत पर जब बहस तेज हुई, तो ।म् जमील अहमद की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा मैं किसी का नौकर नहीं हूं, मैं बड़ा अधिकारी हूं। मैं किसी उच्च अधिकारी के आदेश को नहीं मानता। यह सड़क नहीं बनेगी। एई का यह बयान समाधान दिवस में दर्जनों लोगों के सामने दिया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं और आमजन में भारी नाराजगी है। अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जनहित के कार्यों के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं। उन्होंने कहा, कई बार शिकायत के बावजूद विभाग सड़क निर्माण जैसे बुनियादी कार्यों पर ध्यान नहीं देता। जनता की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेठी से किठावर मार्ग की लगभग 18 किमी लंबी सड़क में से 300 मीटर का हिस्सा मालती नदी के पास अधूरा है, जो बेहद संकरा और जानलेवा बना हुआ है। यह मामला पहले भी जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।