लखनऊ। रजनी खंड उपखंड से पोषित बंगला बाजार क्षेत्र में डेरी के नाम पर क्षेत्र की प्रतिष्ठित मिठाई शॉप संचालित हो रही है । प्रबंधन द्वारा उपभोक्ता सत्यापन अनुरक्षण माह जैसे तमाम कार्यक्रम समय-समय पर संचालित किए जाते हैं क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग होती है । विद्युत संबंधी समस्याओं के सुधार हेतु इसी स्थान पर लगे खंभे से कार्य किया जाता है। वहीं सूत्रों के अनुसारउपखंड पर तैनात अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं ।
क्षेत्र में कई जगहों पर इसी प्रकार के अवैध वाणिज्यिक एवं घरेलू संयोजन बड़े पैमाने पर चल रहे हैं निर्माण कार्यों के दौरान दिए जाने वाले अस्थाई संयोजन में निष्प्रयोज्य पुराने मीटर लगाकर अवैध संयोजन दिए जाने का खेल भी निरंतर जारी है
अवर अभियंता शिवकुमार शाक्य ने कहा लगभग दो महापूर्व मुझे यह क्षेत्र मिला है अभी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से मैं वाकिफ नहीं हूंइससे पूर्व काफी समय तक यहां अवर अभियंता शोभा गुप्ता जिम्मेदारी निभा रही थी।
अधिशासी अभियंता वृंदावन अमित कुमार आनंद ने बताया आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है सम्भवतः इस पर पहले कोई कार्रवाई हुई होगी मैं पुनः इसकी जांच कराऊंगा।