दूध देने से पहले बर्तन में थूकता था दूधिया, सीसीटीवी वीडियो में कैद हुई घटना तो मचा बवाल
July 05, 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में "थूक जिहाद" का मामला सामने आया है। यहां दूधिया बर्तन में थूक कर दूध देता था। दूधिया के थूकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घर के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया और आरोपी दूधिये के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ग्राहक ने सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दूधिया साफ तौर पर दूध वाले बर्तन में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह वही दूध ग्राहक को दे देता है।
पप्पू नाम का व्यक्ति ग्राहकों को दूध देने से पहले उसमें थूकता था। पप्पू ने लव शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को थूककर दूध दिया। उसकी यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में आरोपी दूधिये के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सनातन धर्म पार्टी के अध्यक्ष लव शुक्ला के साथ "थूक जिहाद" का मामला सामने आया है। उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। दूधिया ने लव शुक्ला के यहां थूककर दूध दिया था। लव ने खुद ही सीसीटीवी वीडियो देखा तो हैरान रह गए। इसके बाद वह मोहल्ले के ही तीन और लोगों को साथ लेकर गोमतीनगर थाने शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ हिंदु महासभा से शिशिर चतुर्वेदी भी थे। सभी लोगों ने शिकायत देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
लव शुक्ला ने बताया कि लोग जिस दूधिये को हिंदू समझकर दूध ले रहे थे। वह मुस्लिम निकला। दुधिये का नाम पप्पू है, लेकिन इस घटना के बाद खुलासा हुआ कि उसका असली नाम शरीफ है। वह मुस्लिम समुदाय से है। अब पीड़ित का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बीच लोगों ने "थूक जिहाद" के विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले की शिकायत करने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह विनय खंड में रहते हैं। शनिवार (5 जुलाई) को जब वह रोज की तरह अपना सीसीटीवी चेक कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका दूधिया दूध देने से पहले बर्तन में थूक रहा है। इसके बाद वही दूध उनके घर देकर चला गया। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यह दूधिया छोटे-छोटे बच्चों का खाना भी दूषित कर रहा है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।