Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, युवाओं से जुड़ने का आह्वान


रामसनेही घाट/बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान  के तहत बुधवार को विकासखंड बनीकोडर, दरियाबाद और पूरे डलई में कार्यकर्ता बैठकें आयोजित की गईं। बनीकोडर के कोटवा-सिदौर रोड स्थित सुदर्शन मार्केट में हुई बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नुकल दुबे ने कहा कि जब जोश के साथ होश और सही मार्गदर्शन जुड़ता है, तभी सफलता सुनिश्चित होती है।उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने और राहुल गांधी के संघर्ष में सहभागी बनने का आह्वान किया।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से जूझ रहा नौजवान बदलाव की ताकत है और हर आंदोलन में उसकी अहम भूमिका रही है।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान, जिला सचिव मिथिलेश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष भानू वर्मा, प्रवक्ता मनीष रावत, बलराम, रेखा वर्मा, नीतू रावत, हरिनाम चैरसिया, राजबख्श मिस्त्री, प्रमोद यादव, मस्तराम, पदुमनाथ शुक्ला, अकील अहमद, सुदर्शन वर्मा, मोहम्मद शरीफ व विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |