बाराबंकीः हर वादी को मिले त्वरित न्याय ,राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायालय में हुई अहम बैठक
July 30, 2025
बाराबंकी। न्याय में देरी, न्याय से इनकार के समान है इसी मूल भावना को साकार करने के उद्देश्य से बुधवार को जनपद न्यायालय स्थित मीटिंग हॉल में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने की।बैठक में न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दीवानी, फौजदारी, परक्राम्य लिखत अधिनियम सहित अधिकाधिक वाद चिन्हित कर लोक अदालत में निस्तारित कराए जाएं, जिससे आमजन को न्याय सुलभ, सरल व सस्ता मिल सके।न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा, हर वह व्यक्ति जो वर्षों से एक फैसले की आस में अदालत की चैखट पर है, उसके चेहरे पर न्याय की मुस्कान लाना ही लोक अदालत की आत्मा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चिन्हित वादों के पक्षकारों को आयोजन से पहले कम से कम दो बार नोटिस भेजा जाए ताकि वे समय से उपस्थित होकर समाधान का लाभ ले सकें।इसके अतिरिक्त राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर के अंतर्गत सुलह योग्य वादों को मध्यस्थता केंद्र में भेजने पर भी विशेष चर्चा हुई। साथ ही अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, पंपलेट व अन्य माध्यमों का भरपूर उपयोग करने के निर्देश दिए गए।इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनय कुमार, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह, तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय की उस आशा की किरण है, जो वर्षों से न्याय के इंतजार में बैठे लोगों को संजीवनी देती है। यह पहल न सिर्फ फैसले देती है, बल्कि भरोसे को जीवित भी रखती है।