बाराबंकीः ज्ञानेश शुक्ला बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, जिले को मिला नया गौरव
July 30, 2025
बाराबंकी। भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से आने वाले संघर्षशील युवा नेता ज्ञानेश शुक्ला को राष्ट्रीय सचिव के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति से न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह की लहर है।रामनगर क्षेत्र से आने वाले ज्ञानेश शुक्ला की छवि एक जनप्रिय, निडर और आंदोलनकारी नेता की रही है। वे छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस तक सक्रिय रहे हैं और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इससे पहले वे प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव के पद पर रहकर संगठन विस्तार व युवाओं से जुड़े जन मुद्दों पर नेतृत्व कर चुके हैं।बेरोजगारी, किसानों के अधिकार, शिक्षा व सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर उनके आक्रामक रुख और जमीनी आंदोलनों के कारण उन्हें युवा कार्यकर्ताओं के बीच विशेष लोकप्रियता हासिल है।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब व संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह इस बात का प्रमाण है कि पार्टी उन्हें अब राष्ट्रीय मंच पर युवाओं की आवाज के रूप में आगे देख रही है।उनकी नियुक्ति से बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या और आसपास के जनपदों में कांग्रेस के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यकर्ताओं ने इसे संघर्ष और समर्पण की जीत बताया है ज्ञानेश शुक्ला को बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।