उन्नाव । जिले के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान बाबूराम 48 वर्ष ने दम तोड़ दिया। एक युवती अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर यह हादसा एक तेज रफ्तार बस के कट मारने से हुआ। बस से बचने के प्रयास में ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसा। वहां वह एक लोडर और तीन बाइकों से टकरा गया।
हादसे में तीन फैक्ट्री कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया था। घायलों में से बाबूराम प्रियदर्शिनी नगर के रहने वाले थे। वे बंथर स्थित एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम करते थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी सुमन और दोनों बेटे आशीष 26 वर्ष व अंकित 22 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।
दूसरी पीड़िता मोहिनी 24 वर्ष गंगाघाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मोहल्ला की रहने वाली हैं। वह अपने पिता श्रीकृष्ण के साथ मामा के घर पटनहन खेड़ा से लौट रही थीं। मोहिनी की हालत गंभीर है और उनका इलाज हैलट अस्पताल कानपुर में चल रहा है। मोहिनी तलाकशुदा हैं और अपने पिता के घर रह रही थीं।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के अचानक कट मारने से ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक डिवाइडर लांघकर दूसरी लेन में जा घुसा था।