उन्नाव । जिले के बिहार थाना क्षेत्र के भगवंत नगर में एक दुखद घटना सामने आई है। पंचायत कार्यालय के सामने फतेपुर निवासी राजेंद्र बेलदार का शव मिला है। राजेंद्र बेलदार बच्चू बेलदार के पुत्र थे।राजेंद्र बेलदार भगवंत नगर में अपने फूफा के लड़के के यहां रह रहे थे। वे यहां मजदूरी का कार्य करते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेंद्र बेलदार की मृत्यु अचानक गिर जाने से हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।