संग्रामपुरः नसबंदी कैंप! सात महिलाओं ने कराई नसबंदी
July 18, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विश्व जनसंख्या दिवस के तहत 11 जुलाई से 18 जुलाई तक परिवार नियोजन संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जा रहे हैं इन्हीं कार्यक्रमों में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के तहत सात महिलाओं ने नसबंदी कराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साप्ताहिक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में नसबंदी शिविर लगाया गया जिसमें क्षेत्र की पांच और शाहगढ़ ब्लॉक की दो महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कैंप में पंजीकरण कराकर नसबंदी कराया। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नसबंदी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीके गुप्ता शिविर में आकर सभी महिलाओं का ऑपरेशन किया। इस कार्यक्रम में बीसीपीएम तीर्थराज यादव, आशा संगिनी संगीता सिंह, सीमा सिंह कमलेश सिंह मौजूद रही।