संग्रामपुर:सर्राफा व्यापारी के घर से हुई चोरी, दूर पड़ा मिला बैग
July 18, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा मधुपुर निवासी हरकेश कौशल ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि बीती रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा हमारी मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखें सराफा के समान और आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि मैं नजदीक बाजार किठावर में बर्तन और आभूषण का व्यापार करता हूं कल 17 तारीख को अपनी मोटरसाइकिल में डिग्गी में एक बैग रखा था जिसमें मेरी डायरी आभूषण बनाने के अस्त्र और करीब 75000 के आभूषण रखे हुए थे हम शाम को करीब 7 से 8 के बीच में घर आए और मोटरसाइकिल घर के अंदर खड़ी करके अपना काम में लग गए और सो गए। रात करीब 2रू00 बजे मेरी पत्नी उठी तो देखा कि कोई हमारी बाउंड्री वॉल कूद कर भाग रहा है जब हम जगे और मोटरसाइकिल से उसका पीछा करने लगे लेकिन चोर भागने में सफल हो गया। हमने पीआरबी टीम की सहायता ली उन्होंने हमारी प्राथमिकता दर्ज कर चले गए सुबह हमारा बैग घर से करीब 200 मीटर दूर पर पड़ा मिला जिसमें आभूषण छोड़कर सभी सामान और डायरी मिल गई। इसी मामले को लेकर थाना संग्रामपुर में तहरीर दिया। थाना संग्रामपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।