संग्रामपुर: आवारा कुत्ता आने से बाइक सवार घायल
July 18, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ईपुर निवासी महंत वर्मा अपने पुत्र सत्यम के साथ नाई की दुकान पर बाल कटवाने जा रहे थे।कि बड़गांव के पास एक आवारा कुत्ता मोटरसाइकिल के सामने आ गया जिसके कारण पीछे बैठा सत्यम गिट्टियों पर गिर गया और उसकी गहरी चोट आ गई । निजी साधन से घायल सत्यम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। परिजनों ने बताया कि आज दोपहर को बड़गांव बाजार बाल कटवाने के लिए आ रहे थे की बड़गांव मोड़ के पास एक आवारा कुत्ता आ गया और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे पीछे बैठा सत्यम सड़क पर गिर गया और सड़क की गिट्टी सत्यम के शरीर में चुभ गई फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद सत्यम की हालत ठीक बताई गई।