लखनऊ: इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण,स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय में लगाए पेड़! एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी को लगाना चाहिए पेड़ - अवधेश अवस्थी कमल
July 09, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले की इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश अवस्थी कमल ने ष्एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत इटौंजा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र परिसर में स्वस्थ्य अधीक्षक इटौंजा किसलय बाजपेई,अंजनी मिश्रा के साथ मिलकर कई पीपल और छायादार वृक्ष लगाएं। बता दें कि इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष ने ष्एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौंजा में वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश बाजपेई, अंजनी मिश्रा, सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। बुधवार दोपहर 2 बजे करीब ष्एक पेड़ मांके नामष् अभियान के तहत ग्राम पंचायत माधौपुर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अश्विनी द्विवेदी एवं समस्त सम्मानित ग्राम वासी मौजूद रहें। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने पर इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश अवस्थी कमल ने बताया कि, सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए, इटौंजा नगर पंचायत में जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहा हैं प्रकृति का सुख सभी को मिल सकें, साथ ही साथ सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्र और क्षेत्रीय गांवों में भी वृक्षारोपण किया गया है। इस दौरान उन्होंने खुद कई जगह वृक्षारोपण कर पेड़ लगाकर प्रकृति को बढ़ाने का संदेश दिया है और चेयरमैन ने कहा कि सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे की प्रकृति हम सभी को अच्छा वातावरण दे सकें।