बाराबंकीः भारत बंद के समर्थन में भाकपा का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
July 09, 2025
बाराबंकी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) द्वारा बुधवार को विभिन्न श्रमिक, किसान और कर्मचारी संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने केंद्र सरकार को जुमलेबाज बताते हुए कहा कि चंद उद्योगपतियों को देश की संपत्तियाँ लुटाई जा रही हैं। राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में भारत बंद को जायज ठहराया ।कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की, जबकि सहसचिव विनय कुमार सिंह ने एमएसपी गारंटी कानून पर वादा निभाने की मांग उठाई। बिजली कर्मचारी नेता मुकेश शर्मा व लालजी वर्मा ने संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने व न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये तय करने की बात कही। किसान नेता दीपक वर्मा ने किसान हित में किए गए वादों को जुमला बताया।इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।