लखनऊ: पड़ोसी परिवारजनों ने एक व्यक्ति के घर में घुस की! मारपीट दी धमकी , मुकदमा दर्ज
July 02, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में बीते एक माह पूर्व एक परिवारजनों ने एक व्यक्ति के घर में जबरन घुस जमकर पीटाई करने के साथ जान से मारने की घमकी दे फरार हो गए। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के चन्दर नगर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मलिक विला निकट एस.बी.आई. चन्दर नगर निवासी शिवम मलिक पुत्र स्व भगतराम मलिक के अनुसार बीते 26 मई की रात करीब दो बजे पड़ोसी मनोज कुमार सरीन और उनके परिवार के सदस्य राजेश सरीन, शिवम सरीन, लव सरीन, सास नीता सरीन व अन्य लोग उनके घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर पीड़ित सहित उनकी पत्नी की पिटाई कर जान से मारने की घमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त लोग बोल उनकी पत्नी को बोल रहे थे कि फिर उन्हें फोन करके रात में परेशान करती हो हमे सोने नहीं देती हो इस घटना के समय विपक्षीगण उसके घर में तोड़ फोड़ किये और मेरी पत्नी कुछ कीमती समान एवं कागजात भी अपने साथ ले गयी विपक्षीगण ने उस समय कहा कि दोबारा हमें मत बुलाना नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे पति को जान से मार देगे। जिसके पश्चात उन्होंने अपना व पत्नी का उपचार कराने के बाद स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।