लखनऊ: बिना नम्बर प्लेट लगी बाइक से लूट करने वाला चेन स्नेचर आटो चालक गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त सहित लूटी गई चेन का टुकड़ा बरामद
July 02, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर पुलिस ने बीते दिनों थाने क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट लगी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाने वाले स्नेचर्स को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित गंगा खेड़ा अंडर पास से बुधवार को घटना में प्रयुक्त बाइक संग गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने पकडे गए स्नेचर्स के पास से लूट की चेन का टुकड़ा बरामद किया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए स्नेचर्स ने अपना परिचय मूल रूप से यशोदानगर बाईपास, मछरिया नौबस्ता कानपुरनगर व हाल पता-आजादनगर तीन नम्बर बगिया बदालीखेडा थाना सरोजनीनगर निवासी मो आसिफ पुत्र मो शाबिर के रूप में देते हुए बताया कि वह बीते कुछ समय से आटो चला रहा है । जिसके खिलाफ कानपुर नौबस्ता सहित राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर, आशियाना, पीजीआई से जेल जा चुका है जिसके खिलाफ लूट चोरी आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जहां से वह जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने पकड़े गए स्नेचर्स को लूट की चेन का टुकड़ा सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामदगी के आधार पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार स्नेचर ने बीते 6 मई को सीआरपीएफ जवान की पत्नी संग चेन लूट की घटना को अंजाम दे 9 जून को रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की पत्नी से अपने साथी मोहम्मद उस्मान के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की घटना का प्रयास किया था।लूट की घटना में शामिल स्नेचर मो आसिफ को बरामदगी के आधार पर जेल भेज उसके फरार साथी मोहम्मद उस्मान की तलाश की जा रही है।