बाराबंकी: वृक्ष धरती की श्वास है हर व्यक्ति लगाए एक पौधा - स्वतंत्र देव सिंह
July 29, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। वृक्ष धरती की श्वास हैं, हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु, हरियाली और जीवन की सांस मिल सके यह बाते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को रामसनेहीघाट तहसील के मौजा सुवागाढ़ा में ष्एक पेड़ माँ के नामष् अभियान के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उनके साथ राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है । बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा पौधारोपण अभियान चला कर प्रदेश को हरित क्रांति की ओर आगे ले जाना हम सब का दायित्व बनता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी का एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि यह अभियान मां के साथ भावनात्मक लगाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस अभियान में नवयुवक से लेकर वृद्धि और महिलाएं भी सरकार के साथ कदमताल कर रही है। कार्यक्रम के दौरान बरगद, पीपल, आम, बेल, नीम और पाकड़ जैसे औषधीय व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। मंत्री ने स्वयं भी पीपल, बरगद और पकड़िया के पौधे रोपे और उपस्थित जनसमूह को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में एमएलसी अंगद सिंह, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार, तहसीलदार महिमा मिश्रा, नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे और खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक सहित अधिकारी, ग्रामीण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यह आयोजन न सिर्फ वृक्षारोपण का एक प्रयास था, बल्कि माँ की ममता से जुड़ी भावनाओं को प्रकृति के साथ जोड़ने का एक सुंदर प्रयास भी बन गया।