लखनऊ: जमीनी विवाद में युवक की घर में घुसकर निर्मम हत्या, बहन के सामने ईंट और बांके से वार
July 29, 2025
लखनऊ। लखनऊ में जमीनी रंजिश ने एक युवक की जान ले लीं। बता दें कि सोमवार देर रात मलिहाबाद के ग्राम बखतौरी में पुरानी अदावत के चलते कुछ दबंगों ने 32 वर्षीय अमन दीक्षित के घर में घुसकर उन पर ईंटों और धारदार बांके से हमला कर दिया। इस नृशंस हमले में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात मृतक की बहन राधिका की आंखों के सामने हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक अमन की बहन राधिका ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से पिछले लगभग एक साल से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण आए दिन झगड़े होते रहते थे। सोमवार रात करीब 9 बजे, गांव निवासी पंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने अमन पर ईंट और बांके जैसे धारदार हथियारों से पीठ और सिर के पिछले हिस्से पर जानलेवा हमला किया। इस हमले से अमन अचेत होकर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हमलावर अमन को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, रहीमाबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ससपन के मजरा बकतौरीपुर निवासी अमन दीक्षित ट्रैवल एजेंसी में गाड़ी चलाकर अपना गुजर-बसर करते थे। विवाद उनके चाचा, स्व. मदन दीक्षित के खाली पड़े घर को लेकर था, जिस पर पंकज दीक्षित कब्जा करना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जरूरी सबूत जुटाए। मृतक अमन की बहन राधिका की तहरीर पर छह नामजद आरोपियोंदृपंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश सामने आ रही है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।