पीलीभीत। शनिवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसील के लंबित मुकदमों से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ तहसील परिसर की जर्जर हो चुकी इमारत को नीलाम कर ध्वस्त किए जाने और उसके स्थान पर अधिवक्ताओं के लिए डबल स्टोरी चैंबर बनाए जाने की मांग की गई।
अधिवक्ताओं ने बताया कि पुराना तहसील भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बीते वर्ष बारिश के दौरान भवन की एक दीवार गिरने से एक वादकारी घायल भी हो चुका है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिवक्ताओं ने भवन को तत्काल ध्वस्त किए जाने की आवश्यकता जताई।
इस पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री सुशील सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने शीघ्र ही भवन को नीलाम कर ध्वस्त कराने और नई चैंबर व्यवस्था पर विचार का आश्वासन दिया।
अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में पर्याप्त संख्या में चैंबर निर्माण की मांग भी दोहराई, जिससे उन्हें अपने कार्यों के संचालन में सुविधा हो सके।