बाराबंकीः पुत्री जन्म पर मिली सजा! दहेज के लोभी ससुरालियों ने मरणासन्न कर भगा दिया बहू को! ऑपरेशन के दर्द में तड़पती महिला को बेरहमी से पीटा, तीन तलाक देकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
July 09, 2025
बाराबंकी। एक माँ ने बेटी को जन्म दिया, तो उसे ससुराल से मौत की ओर धकेल दिया गया।यह कहानी एक पीड़ित महिला साजिया बानो की है, जिसने पुत्री को जन्म देने के दस दिन बाद अपनों के ही हाथों से पिटकर मरणासन्न होने का दर्द झेला। भूखी-प्यासी, ऑपरेशन के घाव से कराहती साजिया को तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।पीरबटावन की रहने वाली साजिया बानो का निकाह वर्ष 2023 में खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र के इस्तिखार से हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जब हाल ही में उसने बेटी को जन्म दिया तो यह उसके लिए और भी बड़ी ‘सजा’ बन गया। ऑपरेशन के बावजूद उसे काम करने को मजबूर किया गया और 25 जून की सुबह पांच बजे तब तक पीटा गया जब तक वह होश न खो बैठी।साजिया ने बताया, कि होश में आने पर उसे तीन तलाक कहकर जेवरात और कपड़े छीन लिए गए और घर से भगा दिया गया। ससुरालियों ने दो टूक कहा पांच लाख नकद और एक प्लॉट लाओ, तभी घर में घुसने दोगे, वरना जान से मार देंगे।पीड़िता ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय को तहरीर देकर आपबीती सुनाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल कोतवाली नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने पति इस्तिखार, ससुर इश्तियाक, सास नूरबानो, देवर सरताज, अमान और समीर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।