बीसलपुर: प्राथमिक स्कूलों के विलय से नाराज ग्रामीणों ने विधायक आवास के बाहर किया प्रदर्शन! बसेगा, करखेड़ा, ढुक्सी गांव के विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
July 30, 2025
बीसलपुर। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के कारण स्कूलों को बंद करने और दूसरे विद्यालयों से संबंध करने के सरकारी निर्णय के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेगा, करखेड़ा और ढुक्सी के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक विवेक वर्मा के आवास के सामने सड़क पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से स्कूलों को जबरन विलय किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में कई स्कूलों में छात्रों की संख्या ठीक-ठाक है। बसेगा प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 48 छात्र पंजीकृत हैं और ग्रामीणों ने 54 छात्रों के नामांकन का आश्वासन भी दिया, फिर भी स्कूल को गोपालपुर से जोड़ा जा रहा है।पूर्व मंत्री रामशरण वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी से वार्ता कर स्कूलों को चालू रखने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि 3 से 4 किलोमीटर दूर स्थित स्कूलों में छोटे बच्चों का जाना कठिन है और इससे शिक्षा का अधिकार प्रभावित हो रहा है। धरने में थमनलाल, हर प्रसाद, श्रीपाल, छत्रपाल, सुनीता देवी, काजल, विद्या देवी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।