बिलसंडा/बीसलपुर। नगर पंचायत बिलसंडा में सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थाई सब्जी मंडी की मांग को लेकर बुधवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में व्यापारियों और फुटकर विक्रेताओं ने कमल पार्क तिराहे पर धरना दिया। व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थाई मंडी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी और मंडल चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल की अगुवाई में आयोजित धरने में बड़ी संख्या में व्यापारी एकजुट हुए। वक्ताओं ने कहा कि बरसात में निजी प्लॉट पर सब्जी मंडी तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे ग्राहक और विक्रेता दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में विक्रेता हाईवे किनारे दुकानें लगाने को विवश हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक स्थाई मंडी की व्यवस्था या लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। व्यापार मंडल ने साफ कहा कि ट्रस्ट की जमीन का वैधानिक किराया देने को तैयार हैं, लेकिन अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।