मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिस्ट हॉस्टल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब ग्राम अजीतगंज नि. पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि भू-माफिया वृम्हस्वरूप द्वारा सार्वजनिक चकरोड गाटा संख्या-221 पर अनाधिकृत कब्जा किया गया है, जिस कारण आवागमन में असुविधा हो रही है, जिस पर उन्होने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी चकमार्गों पर अनाधिकृत कब्जों की समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है, दबंगों द्वारा सार्वजिक भूमि पर निरतंर कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करें, अनाधिकृत कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में दण्डात्मक कार्यवाही करें, अवैध कब्जों की शिकायतों पर एक बार दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश कराकर पात्र को दखल दिलाया जाये यदि पैमाइश के बाद किसी के द्वारा पुनः अवरोध, अतिक्रमण किया जाये तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी जन-शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के लिए सजग रहें, किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़ें।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि किसी भी शिकायत को अकारण अपने कार्यालय में लंबित न रखा जाये, प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझ निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण करें यदि शिकायत का समय-सीमा में निराकरण संभव न हो तो विस्तृत टिप्पणी अंकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निर्मित आवासों के आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाये, जिन पात्रों को आवास आवंटित हुये हैं, वह आवासों में निवास करें यदि आवंटी द्वारा आवंटित आवास में निवास न किया जाये तो उसके आवंटन की जांच कर कार्यवाही की जाये।
आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम जरावन नि. रामदास ने विपक्षियों द्वारा पैतृक, आवासीय भूमि पर कूड़ा डालकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किये जाने, विरोध करने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने, ग्राम गढ़िया नि. तोताराम ने भूमि गाटा संख्या-46 पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा विपक्षियो के साथ मिलकर दबंगई के बल पर पैतृक गाटे का रकवा कम किये जाने, नगला खरा नि. पुष्पेन्द्र सिंह ने ग्राम के आर.सी.सी. खरन्जे की क्वालिटी की जांच कराने, दोनो ओर नाली का निर्माण कराये जाने, ग्राम कुरसारा नि. सुनील कुमार ने भूमि पर रविन्द्र सिंह, गजेन्द्र द्वारा जे.सी.बी. मशीन से अनाधिकृत रूप से मेढ़बंदी किये जाने, ग्राम जसरऊ नि. अमित कश्यप ने ग्राम में विद्युत की खराब डी.पी. को बदलवाये जाने, नगला बदे सगौनी नि. रामवीर ने मकान के आंगन से निकली विद्युत लाइन को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने, उत्तरी छपट्टी नि. मंजू देवी ने कम्पोजिट दुकान को अपने नियत स्थान पर पहुंचाने, ग्राम जगतपुर नि. बाबूराम जोशी ने पुस्तैनी भूमि देवस्थान पर बने भैरों बाबा के मंदिर पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, विसालपुर नि. विजेन्द्र सिंह ने सह हिस्सेदार द्वारा मकान निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किये जाने की शिकायतें अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से कीं, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा उदय चैहान अमित गुप्ता, अर्जुन चैहान, प्रवेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।