मैनपुरी। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर वृक्षारोपण, 2024-25 में रोपित पौधों के सापेक्ष जीवित पौधों एवं सामाजिक वनीकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि दि. 09 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’ अवश्य रोपित करें। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान पौधे लगें और जीवित रहे यही लक्ष्य निर्धारित किया जाए, पौधा रोपण के साथ रोपित पौधे की जीवितता पर विशेष ध्यान दिया जाये, पौधा रोपण स्थल पर पौधों की देखभाल हेतु कर्मी की लिखित में ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधारोपण दिवस दि. 09 जुलाई को संबंधित अधिकारी प्रत्येक घंटे के पौधारोपण की प्रगति की सूचना वन विभाग कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड से कराने हेतु जनपद को 06 जोन एवं 09 सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक जोन में उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में पौधा रोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु तैनात किया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा इस वर्ष जनपद में 37 लाख 84 हजार 700 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सर्वाधिक पौधा रोपण ग्राम विकास विभाग द्वारा 14 लाख 02 हजार, वन विभाग द्वारा 10 लाख 10 हजार 300, कृषि विभाग द्वारा 04 लाख 47 हजार 200, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 86 हजार, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 74 हजार, पंचायती राज विभाग द्वारा 01 लाख 52 हजार 600, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 18 हजार एवं नगर विकास द्वारा 36 हजार किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि पौधा रोपण अभियान के दौरान कम से कम 01-01 हे. भूमि पर युवा वन, बाल वन, अटल वन, एकता वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन, ग्राम वन, खाद्य वन, ऑक्सी वन विकसित होंगे साथ ही जनपद की सीमा में बहने वाली नदियों, नहरों के दोनों ओर भी पौधारोपण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, जीरो पॉवर्टी के कुल 1180 लाभार्थियों को 02-02 सहजन के पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि जनपद के लिए संशोधित वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद की 24 नर्सरी में 54 लाख 62 हजार पौध तैयार है, जहां से मांग के अनुसार विभागों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, वन विभाग द्वारा संरक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण होगा। उन्होने बताया कि जिन विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित किये गये है, उनके द्वारा स्थल चयन, गड्ढा खुदान सम्बन्धित सूचना उपलब्ध करा दी गयी है साथ ही पौध उठान का मांग पत्र भी अधिकांश विभागों द्वारा उपलब्ध कराया गया है, मांग के अनुसार समीपवर्ती पौधशालाओं से संम्बन्धित विभागों को पौध उपलब्ध करायी जा रही है, अभियान के दौरान लक्ष्य की पूर्ति हेतु समस्त तैयारियां की जा चुकी हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी श्यामलता आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी किशनी गोपाल शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, जल निगम ए.के. अरुण, अंकित यादव, उप प्रभागीय वनाधिकारी वंदना सिंह, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी राजीव दीक्षित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोमदत्त, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।