Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः जूनियर बालक वर्ग भारोत्तोलन के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अंबेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन


अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2025-26 में जूनियर बालकध्बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज जनपद के डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आर०एस०एस० जिला प्रचारक अमेठी पवन कुमार, उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद व मो० मोसर्रफ खाँ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कारवा आर०एस०एस० अमेठी दिलीप सिंह, मण्डल सचिव हैण्डबाल संघ अयोध्या प्रान्जल तिवारी, उपाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ अमेठी मुकेश कुमार यादव उपस्थित रहे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के तहत भारोत्तोलन बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों में क्रमशः 45 कि.ग्रा. में मयंक, किशन, रोहन त्रिपाठी एवं 50 कि.ग्रा. में नाजीम, अमरेश, सुशांत एवं 60 कि.ग्रा. में शिवा ओझा, एकान्स, राम आशीष यादव एवं 65 कि.ग्रा. में इस्माइल रजा खां, कुलदीप, रवि कुमार यादव एवं 71 कि.ग्रा. में चन्दन यादव, प्रवीन सिंह, जय सिंह एवं 79 कि.ग्रा. में अजहान अहमद, राज विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र एवं 88 कि.ग्रा. में अहमद शेख, मो० दानिश, मयूर व 98 कि.ग्रा. में जुनैद, आकाश, गोविंद व 110 कि.ग्रा. में युवराज सिंह, दिपांकर, आयुष ओझा तथा 110़ कि.ग्रा. में रोहित, अंश मलिक, आकाश यादव ने उचित स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय अमेठी में कार्यरत जीवन रक्षक राम आसरे यादव, कनिष्ठ सहायक शिवकुमार मौर्य, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो० आरिफ, मो० नदीम, लबली तिवारी, मोना सिन्हा, आरती सिंह सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता 01 अगस्त 2025 को प्रातः 9.00 आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |