संग्रामपुर: परिवार संग पहुंचे सेवानिवृत्त बीडीओ की उपहार देकर हुई विदाई
July 31, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को जिले के विकास खंड संग्रामपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय का आज विकास भवन सभागार में उपहार देकर विदाई की गई।इस अवसर पर डी सी मनरेगा शेर बहादुर, डीपीआरओ मनोज त्यागी,डीडीओ वीरभान सिंह,खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा, बृजेश सिंह सहित अन्य विभाग अधिकारियों ने परिवार संग पहुंचे सेवानिवृत्त बीडीओ शिव पूजन भारतीया का उपहार देकर विदाई की।इस अवसर पर डी सी मनरेगा शेर बहादुर ने बताया कि संग्रामपुर मे इनकी तीन वर्षीय सेवा उत्कृष्ट रही। डीडीओ वीर भान सिंह ने बताया एक जिम्मेदार अधिकारी आज हम लोग से अलग हो रहा है।बी डीओ विनय कुमार ने बताया कि हम लोगों के मार्गदर्शन के रूप में काम इनके द्वारा किया गया।एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह कहा कि ब्लॉक कार्यालय में सभी को अपना परिवार समझने का गुण इनमें था ।जिसके कारण इनका कार्य काल बहुत संक्षिप्त लगा। सेवानिवृत्त बीडीओ शिव पूजन भारतीया ने बताया कि संग्रामपुर में बीडीओ पद पर रहा वहां के लोगों का खूब प्यार मिला वहीं जनप्रतिनिधि के सहयोग से हमारा कार्य काल बहुत जल्द पूरा हो गया।इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बीडीओ शिव पूजन भारतीया की पत्नी पुत्रियां और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
