प्रतापगढः डीएम ने कौशल विकास एवं दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
July 17, 2025
प्रतापगढ़। दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों हेतु कौशल विकास एवं दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के प्रचार-प्रसार हेतु लखनऊ से रवाना किया गया रथ आज जनपद-प्रतापगढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुँचा जिसको जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयकध्नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोक कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पट्टी परवेज कमर, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिहार अभिषेक पटेल सहित रवीन्द्र नाथ पाण्डेय डी०पी०एम० एवं संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।