शुकुलबाजारः विद्यालय में चल रहे पन्द्रह वर्ष पुराने वाहनों पर यात्री कर अधिकारी की सख्ती
July 17, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत विद्यालयों में संचालित पन्द्रह वर्ष पुरानी गाड़ियों पर यात्री कर अधिकारी ने सख्ती दिखाई है। इन जर्जर वाहनों को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है। शुकुल बाजार क्षेत्र में विद्यालयों द्वारा संचालित 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के संचालन को लेकर यात्री कर अधिकारी दिनेश कुमार रावत ने चिंता जताई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मिलकर प्रधानाचार्यों को नोटिस थमाया और स्पष्ट निर्देश दिया कि पुरानी गाड़ियां अब न चलाई जाएं। यात्री कर अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर इन वाहनों के संचालन पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है । उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय प्रबंधन को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।