प्रतापगढ़। जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में परियोजनाओंध्निर्माण कार्यो, पूर्वांचल विकास निधि व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परियोजनाओंध्निर्माण कार्यो की समीक्षा में पिछली मासिक बैठक में दिये गये निर्देशों एवं प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जल निगम की समीक्षा में पाया गया कि योजनाओं के कार्यो की प्रगति धीमी है जिसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये और यह भी कहा गया कि जिन परियोजनाओं में बजट की आवश्यकता हो उसके लिये डिमाण्ड भेजा जाये। सी एण्ड डी0एस यूनिट-10 प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें 10 दिन के अन्दर हैण्डओवर कराया जाये। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ढकवा एवं सी0 एण्ड डीएस यूनिट-29 के परियोजना प्रबन्धक अनुपस्थित पाये गये जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डीएम ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सेतु निर्माण, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 लखनऊ, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज, यूपीआरएनएसएस प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की और निर्देशित किया गया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जो भी विवादित सम्बन्धी प्रकरण है उसके लिये अलग से अवगत कराया जाये जिससे उस पर चर्चा की जा सके। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं की समीक्षा स्वयं करें, अपने-अपने विभागीय योजनाओं की बुकलेट बनाकर रख लें जिससे पूछने पर तत्काल बताया जा सके। आईजीआरएस शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये और जो भी शिकायतें आये प्राथमिकता से उसका निराकरण कराया जाये। अपने-अपने कार्यालयों को बेहतर बनाये गये और अभी तक जिन कार्यालयों का निरीक्षण किया गया है उसमें पायी गयी कमियों को दुरूस्त कराकर उसकी अनुपालन आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं में बजट प्राप्त हो गया है उसका टेण्डर कराकर कार्य प्रारम्भ करायें और जिन परियोजनाओं के कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाये। परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की जांच हेतु जिन अधिकारियों को नामित किया जाये उससे सम्बन्धित अधिकारी जांच रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराये। इसी प्रकार पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैकिंग ठीक नहीं है उसे गहनता से देख लिया जाये जिससे रैकिंग में सुधार आ सके। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा विस्तृत रूप से की जाये जिससे सुधार कर रैकिंग को ठीक किया जा सके। उन्होने कहा कि जिन विभाग की रैकिंग योजनाओं में खराब रहती है उसको प्राथमिकता पर ध्यान देकर रैकिंग ठीक करा लें। सीएम डैशबोर्ड की निरन्तर निगरानी करते रहे। बैठक में डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद ने बताया कि पौधरोपण हेतु जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया था उसका पौधरोपण का कार्य करा लिया गया है परन्तु जियो टैग अभी भी शत् प्रतिशत नहीं हुआ जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जियो टैग शत् प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।