लालगंज, प्रतापगढ़(विधान केसरी)। गुरुवार को बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में निर्विरोध शिक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह महामंत्री को मत्स्य सेवा समिति बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम के बैनर तले समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अतुल कुमार मिश्र अपने साथियों संग सम्मानित किया । बताते चलें कि यह समिति 7 दिसम्बर 2024 से लगातार बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में छोटे पुल के नीचे रह रही मछलियों को प्रतिदिन एक बोरी लाई खिलाया करता है इस समिति का प्रमुख ध्येय जीवों की रक्षा करते हुए उनका देखभाल करना और उनकी सेवा करना है। समिति के सक्रिय सदस्य त्रिभुवन तिवारी श्रामदेवश् आए दिन जीवों के प्रति लोगों को सजग कर रहे हैं। बताते चले कि मत्स्य सेवा समिति का निर्माण सिर्फ जीवों की सेवा करना है। वहीं सुरेन्द्र ओझा श्बबलूश् का कहना है कि जबसे समिति सक्रिय रूप में आई है तबसे लोगों में भारी उत्साह है और कार्य से प्रेरित होकर आए हुए श्रद्धालु भी लाई दाना मछलियों को डाला करते हैं। सक्रिय सदस्य के रूप में मनीष, अखिलेश मिश्र, गिरजाशंकर पाण्डेय श्पिंटू , आशुतोष मिश्र, हिमांशु मिश्र, आनंद सिंह, रोमित सिंह, अंकुर सिंह श्कोटेदारश् आदि ने इस बीड़ा को अपने कंधे पर लेकर इसकी तन मन और धन से सेवा कर रहे हैं। अंत में सम्मानित हुए निर्विरोध शिक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह महामंत्री ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम सदैव समिति के लिए साथ खड़े मिलेंगे वहीं नंदनधर द्विवेदी, ओम पाण्डेय और कपिल शुक्ल ने कहा कि ऐसे पावन पुनीत कार्यों में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वहीं सदस्यों ने मछलियों को दाना खिलाने वालों से विशेष निवेदन किया कि जो भी श्रद्धालुगण मछलियों को दाना खिलाते हैं वो लोग पन्नी वहां फेंकने और बांधने की बजाय किसी कूड़ेदान में ले जाकर डाला करें।
प्रतापगढः मत्स्य सेवा समिति बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम ने शिक्षक का सम्मानकर बढ़ाया गौरव
July 17, 2025
लालगंज, प्रतापगढ़(विधान केसरी)। गुरुवार को बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में निर्विरोध शिक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह महामंत्री को मत्स्य सेवा समिति बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम के बैनर तले समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अतुल कुमार मिश्र अपने साथियों संग सम्मानित किया । बताते चलें कि यह समिति 7 दिसम्बर 2024 से लगातार बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में छोटे पुल के नीचे रह रही मछलियों को प्रतिदिन एक बोरी लाई खिलाया करता है इस समिति का प्रमुख ध्येय जीवों की रक्षा करते हुए उनका देखभाल करना और उनकी सेवा करना है। समिति के सक्रिय सदस्य त्रिभुवन तिवारी श्रामदेवश् आए दिन जीवों के प्रति लोगों को सजग कर रहे हैं। बताते चले कि मत्स्य सेवा समिति का निर्माण सिर्फ जीवों की सेवा करना है। वहीं सुरेन्द्र ओझा श्बबलूश् का कहना है कि जबसे समिति सक्रिय रूप में आई है तबसे लोगों में भारी उत्साह है और कार्य से प्रेरित होकर आए हुए श्रद्धालु भी लाई दाना मछलियों को डाला करते हैं। सक्रिय सदस्य के रूप में मनीष, अखिलेश मिश्र, गिरजाशंकर पाण्डेय श्पिंटू , आशुतोष मिश्र, हिमांशु मिश्र, आनंद सिंह, रोमित सिंह, अंकुर सिंह श्कोटेदारश् आदि ने इस बीड़ा को अपने कंधे पर लेकर इसकी तन मन और धन से सेवा कर रहे हैं। अंत में सम्मानित हुए निर्विरोध शिक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह महामंत्री ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम सदैव समिति के लिए साथ खड़े मिलेंगे वहीं नंदनधर द्विवेदी, ओम पाण्डेय और कपिल शुक्ल ने कहा कि ऐसे पावन पुनीत कार्यों में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वहीं सदस्यों ने मछलियों को दाना खिलाने वालों से विशेष निवेदन किया कि जो भी श्रद्धालुगण मछलियों को दाना खिलाते हैं वो लोग पन्नी वहां फेंकने और बांधने की बजाय किसी कूड़ेदान में ले जाकर डाला करें।