लखनऊः सरकारी योजनाओं का लालच देकर मजदूर का अकाउंट खुलवाया, ठगी के पैसे आने पर अकाउंट सीज
July 18, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज में एक मजदूर का बैंक अकाउंट ठगी के पैसे मंगाने के लिए इस्तेमाल किया गया। मजदूर को उसके पड़ोसी ने सरकारी योजनाओं का लालच देकर खाता खुलवाया था। जब खाते में ठगी की रकम आई और बैंक ने उसे सीज कर दिया, तब जाकर मजदूर को इस धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं कैसरबाग के ख्याली गंज निवासी राहुल अवस्थी, जो मजदूरी करते हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पड़ोसी सलीम ने उन्हें भरोसे में लिया और कहा कि अगर वे बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सलीम की बातों में आकर राहुल उसके साथ इंडियन बैंक की बर्लिंगटन शाखा पहुंचे और अपना खाता खुलवा लिया। ठगी की रकम आते ही बैंक अकाउंट सीज। खाता खुलने के कुछ समय बाद, राहुल के अकाउंट में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई। इससे पहले कि राहुल पैसे निकाल पाते, बैंक ने उनका अकाउंट सीज कर दिया। बैंक से पूछताछ करने पर राहुल को पता चला कि उनके खाते में किसी धोखाधड़ी का पैसा ट्रांसफर किया गया था। यह जानकारी मिलते ही राहुल ने हुसैनगंज थाने पहुँचकर अपने पड़ोसी सलीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि राहुल के खाते में इससे पहले भी ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। उस वक्त सलीम ने राहुल को उस रकम में से 2,000 नकद भी दिए थे। अब दोबारा रकम ट्रांसफर होते ही बैंक ने राहुल का अकाउंट फिर से फ्रीज कर दिया है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि यह ठगी की रकम कहाँ से आ रही थी और इस पूरे खेल में सलीम की क्या भूमिका है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश हो जाएगा।