लखनऊः देवरी रुखारा में मृतक के परिवार को सपा नेता यशवीर लोधी ने की आर्थिक मदद
July 18, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी क्षेत्र के ग्राम देवरी रुखारा में एक दुखद घटना के बाद, जहाँ कुछ दिन पहले स्वर्गीय देवेन्द्र लोधी का असामयिक निधन हो गया था, उनके आवास पर मोहनलालगंज सांसद आर.के. चैधरी एवं सपा नेता यशवीर लोधी पहुँचे। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में ढाढ़स बँधाया। इस दौरान सपा नेता यशवीर लोधी ने अपनी निजी आर्थिक आय से परिवार को 25,000ध्- (पच्चीस हजार रुपये) की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। यशवीर लोधी ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वे पूरी मदद करेंगे। कहा कि इस दुख की घड़ी में, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो और परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति मिलें। वहीं यशवीर लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।