प्रतापगढः निराश्रित बेसहारा गौवंशों को कैटिल कैचर में सुरक्षित पकडकर भेजा जा रहा है कान्हा गौशाला
July 25, 2025
प्रतापगढ़। ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया है कि नगर पालिका परिषद् बेल्हा प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों के सभी डिवाइडरों की साफ-सफाई एवं धुलाई का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही नगर क्षेत्रान्तर्गत लगातार कैटिल कैचर अभियान चलाकर निराश्रितध्बेसहारा गौवंशों को कैटिल कैचर में सुरक्षित पकड़ कर कान्हा गौशाला रंजीतपुर चिलबिला भेजा जा रहा है। साथ ही मुख्य मार्ग की खराब स्ट्रीट लाइटो की मरम्मत आदि करा कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
.jpg)