Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः निर्धारित लक्ष्य से ही मिल सकती है पूर्ण सफलता! मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए विद्यार्थी


बाबागंज/प्रतापगढ़। जिले के  हीरागंज नगर पंचायत में स्थित बाबू अमर बहादुर सिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीए और बीएससी  की परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर के अंदर समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया गया।

बाबू अमर बहादुर सिंह शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 2025 में बीए और बीएससी परीक्षा मे सम्मिलित 90 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए गए। 60 प्रतिशत अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर मे समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बैंक आफ बडौदा हीरागंज के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा ने छात्र -छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता के लिए हमें लक्ष्य निर्धारण पहले से कर लेना चाहिए तभी हम मनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।उन्होंने मेधावी छात्राओं को उनकी सफलता को लेकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को स्वच्छ पेयजल हेतु विद्यालय  को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से वॉटर प्यूरीफायर देने के साथ ही परिसर मे कैम्प लगाकर खाता खोलने की बात कही। विद्यालय के संरक्षक सचिव अभय प्रताप सिंह पप्पन ने कहा कि समर्पण और त्याग से ही सफलता मिलती है ।उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है और सबसे अधिक बीए बीएससी में अंक हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मे योग्य एवं कुशल शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाएं चलायी जा रही है।छात्र-छात्राओं को नियमित उपस्थित रहकर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अरविंद तिवारी द्वारा किया गया।


जिले में जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया है कि कृषक भाई आम भारत का एक महत्वपूर्ण फल है, भारत में आम की विभिन्न प्रजातियां पायी जाती है। लगभग पूरे भारत में इसकी खेती सफलतापूर्वक की जाती है। भारत में इसे फलों का राजा भी कहा जाता है। किसान भाई जुलाई माह में आम की फसल लगभग समाप्त हो जाती है। आम की तुड़ाई के उपरान्त पौध काफी कमजोर हो जाते है, जमीन में पोषक तत्वों की अत्यन्त कमी हो जाती है, जिस कारण पौधों में बहुत सारी बिमारियांध्रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कृषक पौधों को स्वस्थ एवं भविष्य में अच्छी एवं गुणवत्तायुक्त फसल लेने के लिए पौधों का प्रबन्धन जरूरी है। उन्होने बताया है कि व्यस्क या दस वर्ष से ऊपर है उसमें नत्रजन 500 ग्राम, सिग्गिंल सुपर फास्फेट 1500 ग्राम तथा क्युरेट आफ पोटाश 500 ग्राम वेसध्मुख्य न्यूटेन्ट पौधे के जड़ से 1 से 1.5 मीटर दूर 1 फिट चैड़ा तथा 1.5 फिट गहरा नाली बनाकर देना चाहिए। सूक्ष्म पोषक तत्व में जिंक 75 ग्राम, तूतिया गंधक 200 ग्राम, बोरान 125 ग्राम तथा कैल्शियम 100 ग्राम प्रति पौध बनाये गये नाली में देना चाहिए। अति सूक्ष्म पोषक तत्व में माइक्रोन्यूटेन्ट 100 ग्राम प्रति पौध बनाये गये नाली में डालना है। साथ में सड़ी गोबर की खाद 20-25 किग्रा0 तथा दीमक की दवा क्लोरोपाइरीफास डस्ट 100 ग्राम अथवा नीम की खली 1 से 1.5 किग्रा0 को उक्तानुसार देना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड, प्रतापगढ़ में सम्पर्क स्थापित कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |