तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत
July 22, 2025
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बिसरा चौक के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयानक हादसे में बाइक चला रहे 45 वर्षीय पूसा लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार को करीब 11:30 बजे हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, मृतक पूसा लकड़ा, फुलमणी मुंडारी, और लदरो ओराम तीनों एक ही गांव बांगुरकेला के रहने वाले हैं। वे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बिसरा आ रहे थे, ताकि बिजली बिल का भुगतान कर सकें। इसी दौरान रास्ते में ही इतना भयावह हादसा हो गया। हादसे का वीडियो पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू हालत में बिसरा चौक की ओर जाती दिखती है। पिकअप अपने सामने से आ रही बाइक से टकरा जाती है। बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर बुरी तरह गिरते हैं। वहीं एक दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचा कर बाइक से उतर कर किनारे चला जाता है।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। हादसा इतना भयानक था कि पूसा लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फुलमणी मुंडारी और लदरो ओराम को गंभीर हालत में तुरंत राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही बिसरा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।