दिल्ली के वेलकम इलाके में शख्स की चाकू गोदकर हत्या, 3 नाबालिग गिरफ्तार
July 22, 2025
देश की राजधानी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र स्थित जनता कॉलोनी में बीती रात एक युवक की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। देर रात लगभग 11:21 बजे चाकू की वारदात की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल को पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मृतक की पहचान मुस्तकीन (39) निवासी जनता कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मुस्तकीन और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। इस घटना के संबंध में वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एक अन्य खबर में, दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कई मामलों में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर निवासी खेमचंद (35) के रूप में हुई है, जो 12 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार था। एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।